अपने लक्ष्य पर ध्यान करके आगे बढिए... और बढ़ते रहिये.....जेपी भारत
एक बार कुछ वैज्ञानिकों ने एक बड़ा ही रोचक प्रयोग किया .. उन्होंने 5 बंदरों को एक बड़े से पिंजरे में बंद कर दिया और बीचों - बीच एक सीढ़ी लगा दी जिसके ऊपर केले लटक रहे थे .. जैसा की अनुमान था , जैसे ही एक बन्दर की नज़र केलों पर पड़ी वो उन्हें खाने के लिए दौड़ा .. पर जैसे ही उसने कुछ सीढ़ियां चढ़ीं उस पर ठण्डे पानी की तेज धार डाल दी गयी और उसे उतर कर भागना पड़ा .. पर वैज्ञानिक यहीं नहीं रुके , उन्होंने एक बन्दर के किये गए की सजा बाकी बंदरों को भी दे डाली और सभी को ठन्डे पानी से भिगो दिया .. बेचारे बन्दर हक्के - बक्के एक कोने में दुबक कर बैठ गए .. पर वे कब तक बैठे रहते , कुछ समय बाद एक दूसरे बन्दर को केले खाने का मन किया .. और वो उछलता कूदता सीढ़ी की तरफ दौड़ा .. अभी उसने चढ़ना शुरू ही किया था कि पानी की तेज धार से उसे नीचे गिरा दिया गया .. और इस बार भी इस बन्दर के गुस्ताखी की सज़ा बाकी बंदरों को भी दी गयी .. ए...